scorecardresearch
 

मकसद पूरा हुआ, प्रदर्शन खत्म: केजरीवाल

गिरफ्तारी देने के बाद अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने घेराव खत्म करने का एलान कर दिया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को घर जाने के लिए कह दिया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

गिरफ्तारी देने के बाद अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने घेराव खत्म करने का एलान कर दिया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को घर जाने के लिए कह दिया है.
गिरफ्तारी देने के बाद उन्होंने कहा, 'हमारा प्रदर्शन करने का मकसद पूरा हो गया है और अब मैं सभी समर्थकों से अपील करता हूं कि वो वापिस लौट जाएं.' उन्होंने कहा, 'इस देश में कोई विपक्ष नहीं हैं और सब पार्टियां मिल कर देश को चला रही हैं. आगे ये आंदोलन और भी तेज होता जाएगा.'
इससे पहले पीएम आवास का घेराव करने जा रहे अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार गिरफ्तारी दे दी है. उनके साथ-साथ अन्य सिविल सोसायटी कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में ले लिया गया है.

गिरफ्तारी देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हम भ्रष्टाचार दूर करने के मामले में जिद्दी है. भ्रष्टाचार दूर करके रहेंगे. 2जी और कोयला घोटालों के चोरों को जेल भेजा जाए.'

Advertisement

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे केजरीवाल के आह्वान के बाद सभी समर्थकों ने पीएम आवास की ओर कूच कर दिया था. इस बीच रास्ते में पुलिस ने 7 रेसकोर्स कोर्ड, 10 जनपथ, तीन मूर्ति, साउथ ब्लॉक और कृष्णमेनन मार्ग पर जबरदस्त नाकेबंदी कर दी थी. नतीजतन यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी धक्कामुक्की हुई. कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े. तीन मूर्ति मार्ग पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया.

इससे पहले भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने सुबह पुलिस हिरासत से रिहा होने के तत्काल बाद रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के समर्थकों का नेतृत्व कर रहे केजरीवाल ने कहा कि हम अपने विरोध कार्यक्रम पर अडिग रहेंगे, हम यहां (जंतर मंतर) पर 12 बजे तक लोगों के आने इंतजार करेंगे. उसके बाद हम यहां से प्रस्थान करेंगे और अपने तय कार्यक्रम के अनुसार तीनों के आवासों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन से आखिर क्यों रोका जा रहा है? कांग्रेस और भाजपा इतने विरोध प्रदर्शन करती है. उन्हें कभी नहीं रोका जाता. जब राज ठाकरे बगैर पुलिस अनुमति के रैली आयोजित करते हैं, हजारों लोग उसमें हिस्सा लेते हैं, तब उन्हें नहीं रोका जाता, अलबत्ता उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाती है. यदि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं तो फिर हमें क्यों हिरासत में लिया जाता है? आईएसी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि हमें कोई नहीं रोक सकता. यहां जंतर मंतर पर सैकड़ों लोग जमा हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार हम यहां से प्रस्थान करेंगे.

Advertisement

ज्ञात हो कि केजरीवाल और गोपाल राय को सुबह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सात रेसकोर्स मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास के बाहर हिरासत में ले लिया गया था, जबकि मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास के बाहर हिरासत में लिया गया. संजय सिंह को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के अशोक मार्ग स्थित आवास के बाहर हिरासत में लिया गया.

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि जिन छह मेट्रो स्टेशनों को विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए थे, उन्हें यात्रियों के लिए खोल दिया गया है.

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम के पूर्व सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और भाजपा ने निजी कम्पनियों को कोयला ब्लॉक आवंटन के जरिए 1.85 लाख रुपये की लूट की है.

केजरीवाल ने शनिवार को लोगों का आह्वान किया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास के बाहर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया जाए.

Advertisement
Advertisement