वोट डालने के चक्कर में बुरी तरह फंस गए अरविंद केजरीवाल. और आखिरकार मतदान केंद्र से उन्हे मायूस होकर लौटना पड़ा.
सुबह अरविंद केजरीवाल बिना वोट दिए गोवा के लिए रवाना हो रहे थे. मीडिया में हंगामा मचा तो केजरीवाल एयरपोर्ट से वापस लौट आए.
लेकिन केजरीवाल लौटना सफल नहीं हो सका. पहले तो उन्हें मतदान केंद्र पर विरोध का सामना करना पड़ा फिर वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होने की वजह से वे वोट भी नहीं डाल सके.
इस बवाल की शुरुआत हुई उस वक्त, जब सुबह-सुबह केजरीवाल गोवा के लिए निकल रहे थे. गाजियाबाद में मंगलवार को वोटिंग हो रही है और केजरीवाल बिना वोट दिए ही एयरपोर्ट पहुंच गए.
लोगों से नागरिक अधिकारों की अपील करने वाले केजरीवाल वोटिंग के दिन ऐसे ही निकल जाएं. ये बात सुर्खियों में आ गई.
एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा था कि उनके परिवार के लोग वोट करेंगे लेकिन उन्हे गोवा में पहले से तय बैठक में हिस्सा लेना है. हालांकि विवाद के बाद उन्होंने गोवा में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.