scorecardresearch
 

सख्‍त लोकपाल आया, तो 14 मंत्री जाएंगे जेल: केजरीवाल

दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर अन्‍ना हजारे के एकदिनी अनशन के बीच टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्‍ट नेताओं पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर अन्‍ना हजारे के एकदिनी अनशन के बीच टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्‍ट नेताओं पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि व्‍यवस्‍था में परिवर्तन के लिए सख्‍त लोकपाल लाया जाना बहुत जरूरी है. केजरीवाल ने कहा कि 34 केंद्रीय मंत्रियों में से 14 के खिलाफ भ्रष्‍टाचार से जुड़े गंभीर मामले हैं.

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर सख्‍त लोकपाल आ गया, तो इनमें से कम से कम 14 मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और ये जेल चले जाएंगे. केजरीवाल ने अखबार और टीवी चैनलों की वेबसाइटों का हवाला देते हुए एक-एक कर मंत्रियों के नाम और इनके खिलाफ आरोपों का जिक्र किया, जिनमें पी. चिदंबरम, अजित सिंह और शरद पवार आदि शामिल हैं.

केजरीवाल ने सवाल खड़ा किया कि सीबीआई आखिर इन भ्रष्‍ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कैसे करेगी? उन्‍होंने पूछा कि भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त मंत्री आखिर किस तरह सख्‍त लोकपाल पास करेंगे?

बहरहाल, भ्रष्‍टाचार से त्रस्‍त जनता इससे राहत पाने के लिए टीम अन्‍ना की ओर निगाहें लगा रखी हैं. देखना है कि टीम अन्‍ना आम लोगों की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरती है.

Advertisement
Advertisement