पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया है कि जरदारी ने इस्तीफा देने की तैयारी कर ली है. प्रवक्ता ने आजतक से बात करके स्पष्ट किया है कि जरदारी इलाज के लिए ही दुबई गए हैं.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि जरदारी इलाज के बहाने दुबई जाकर स्वास्थ्य का हवाला देकर इस्तीफा दे सकते हैं.
हेराल्ड के संपादक बरदे आलम ने आजतक से कहा कि जरदारी इस्तीफे का निर्णय कर सकते हैं, पर इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. समझा जा रहा है कि नाटो हमला, मैमोगेट मसले के बाद जरदारी पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. विपक्ष लगातार जरदारी से इस्तीफे की मांग कर रहा है.
गौरतलब है कि आसिफ अली जरदारी अपने बच्चों से मिलने और कुछ चिकित्सकीय जांच कराने के लिए दुबई की निजी यात्रा पर रवाना हुए हैं.
प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि जरदारी के साथ उनके चिकित्सक और सीमति निजी कर्मचारी गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि रवाना होने से पहले जरदारी जांच या इलाज के लिए किसी अस्पताल में नहीं गए. जरदारी के निजी चिकित्सक के अनुसार प्रस्तावित चिकित्सकीय जांच नियमित हैं.
जरदारी ने दुबई रवाना होने से पहले स्थिति, मुहर्रम के लिए सुरक्षा प्रबंध और संसद के उपरी सदन में विधायी कार्य की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, सीनेट अध्यक्ष फारुक एन नायक और गृह मंत्री रहमान मलिक के साथ बैठक की.