असम में 11वीं की एक छात्रा के साथ सरे-राह बदसलूकी मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री तरूण गगोई ने कमेटी का ऐलान किया है. पुलिस के ढीले ढाले रवैये पर गोगोई ने हैरानी जताते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.
गुवाहाटी की सड़कों पर छात्रा के साथ हैवानों जैसा बर्ताव करने वाले दरिंदे अब भी बेखौफ घूम रहे हैं. पिछले पांच दिनों में पुलिस ने सिर्फ 4 आरोपियों को ही धरा है.
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने महिलाओं तथा बच्चों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा था कि वह असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से पूछेंगे कि राज्य की राजधानी गुवाहाटी में एक किशोरी के साथ हुई छेड़छाड़ तथा उसके कपड़े फाड़ने की घटना में वह क्या कार्रवाई करने वाले हैं?
एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि घटना के बाद सरकार क्या करने जा रही है, चिदम्बरम ने कहा था, 'मैं मुख्यमंत्री से पूछूंगा कि वह क्या कार्रवाई करेंगे?'
गुवाहाटी में पांच दिन पहले सोमवार रात एक पब के बाहर 11 लोगों ने एक किशोरी से छेड़छाड़ की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए थे. इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा है कि सभी 11 लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री गोगोई ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि गुवाहाटी तथा राज्य के अन्य स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाले ऐसे अपराधों से निपटने के लिए अलग कार्य बल गठित किया जाएगा.