असम के ग्वालपाड़ा में मंगलवार को सेना की एक गाड़ी पर बम से हमला किया गया. इस हादसे में 1 जवान शहीद हो गया जबकि सात लोग घायल हुए उनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नरनारायण सेतु के पास ये हमला किया गया. IED के जरिए ये हमला किया गया. खबरों के मुताबिक सेना की गाड़ी को निशाना बनाकर ये हमला किया गया था.
पिछले कुछ समय से असम लगातार हिंसा के लिए खबरों में है. काकरझोर में हुई जातीय हिंसा में 50 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि 61 लोग घायल हुए. इतना ही नहीं हजारों लोग बेघर भी हो गए.