असम में अपने पहले पति को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी करने वाली कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ और उनके दूसरे पति जकी जाकिर की यहां भीड़ ने पिटाई कर दी जिससे दोनों घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप पुजारी ने बताया, ‘रूमी और जाकिर को शहर के एक होटल में 200 से अधिक लोगों ने पीटा. दोनों शुक्रवार रात से इस होटल में ठहरे थे.’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद दोनों को पुलिस भीड़ से बचाकर ले गयी. दोनों बुरी तरह घायल हो गए. रूमी गर्भवती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, दरअसल लोग पिछले महीने रूमी के जाकिर से दूसरी शादी करने से नाराज थे. पुजारी ने बताया कि इलाज के बाद दोनों को गुवाहाटी ले जाया जा रहा है. बराक घाटी की बोरखोला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली रूकी ने अपने पहले पति को तलाक दिए बगैर जाकिर से अपनी शादी की घोषणा की थी तब विवाद उत्पन्न हो गया था.
उनके पहले पति राकेश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज की थी उनकी पत्नी पिछले माह से लापता हैं. राकेश सिंह से रूमी की दो साल की एक बेटी है. रूमी पहली बार भाजपा के टिकट पर वर्ष 2006 में बोरखोला विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई थी. बाद में वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गयीं और उन्होंने वर्ष 2011 में दूसरी बार यह सीट जीती.