स्वीडन में बलात्कार के मामले में आरोपी जूलियन असांजे के प्रत्यर्पण का पूरा घटनाक्रम इस सप्ताह खत्म हो सकता है और ब्रिटेन का उच्चतम न्यायालय इस मामले में सुनवाई करेगा.
जानकारों का कहना है कि विकीलीक्स के संस्थापक के सामने बड़ी दुविधा आने वाली है. प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे असांजे को पहले भी दो बार नाकामी मिल चुकी है.
उच्चतम न्यायालय में बुधवार से दो दिनों की सुनवाई शुरू होनी है. उनके वकीलों के पास आखिरी मौका होगा कि वे अपने मुवक्किल का बचाव करें.
स्वीडन में दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप को असांजे नकार चुके हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करके विकीलीक्स और असांजे चर्चा में आए थे.