scorecardresearch
 

पंजाब विधानसभा चुनावः तकरीबन 77 प्रतिशत मतदान

पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए सोमवार को तकरीबन 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Advertisement
X
पंजाब में मतदान
पंजाब में मतदान

Advertisement

पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए सोमवार को तकरीबन 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

पंजाब के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुरकिरत किरपाल सिंह ने यहां बताया कि दो बजे अपराह्न तक मतदान का प्रतिशत 45 प्रतिशत रहा लेकिन मतदान समाप्‍त होने तक यह तकरीबन 60 प्रतिशत हो गया. हालांकि बठिंडा और लुधियाना से मामूली झड़पों की रिपोर्टें मिली हैं, निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

इस बीच रिपोर्टों के अनुसार कुछ लोगों ने लुधियाना के भाजपा युवा मोर्चा महासचिव संजय कपूर पर हमला किया. कपूर को मामूली चोटे आई हैं. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बठिंडा में अमरीक सिंह रोड पर स्थित डेरा सच्चा सौदा कार्यालय पर पत्थर फेंके गए. बहरहाल, पुलिस हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया.

Advertisement

उधर पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल के नेतृत्व वाली पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब ने बुद्धलाडा में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसपर कहा कि सुरक्षित स्टॉक की कुछ मशीनों को एडजस्ट किया जा रहा था जब पीपीपी के कुछ सदस्य को लगा कि कुछ छेडछाड़ की जा रही है, जो मामला नहीं था.

Advertisement
Advertisement