scorecardresearch
 

दमा से बचाव का इनहेलर रोक सकता है कद का बढना

दमा के इलाज के लिए इनहेलर में स्टेराइड दवाओं का सेवन करने वाले बच्चों की लंबाई उन लोगों की तुलना में कुछ कम हो सकती है, जो इसका सेवन नहीं करते.

Advertisement
X
अस्थमा इनहेलर
अस्थमा इनहेलर

दमा के इलाज के लिए इनहेलर में स्टेराइड दवाओं का सेवन करने वाले बच्चों की लंबाई उन लोगों की तुलना में कुछ कम हो सकती है, जो इसका सेवन नहीं करते.

Advertisement

अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि दमे के लिए स्टेराइड दवाओं का इस्तेमाल करने वाले बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में आधा इंच छोटे होते हैं. अपनी तरह का यह पहला ऐसा महत्वपूर्ण अध्ययन है, जिसमें बच्चों के बाद के दिनों में उनकी कद को लेकर पड़ताल की गयी है.

अध्ययन में पांच से 12 साल के 1,000 से ज्यादा ऐसे बच्चों का अध्ययन किया गया जिन्हें दमा की शिकायत थी. आठ केंद्रों पर बच्चों पर चार साल से ज्यादा समय तक अध्ययन किया गया और इसके लिए उन्हें तीन समूहों में बांटा गया.

एक को रोजाना दो बार इनहेल्ड कोर्टिकोस्टेराइड दवा बडेसोनाइड दी गई, दूसरे समूह को इनहेल्ड नन स्टेराइड दवा नेडोक्रोमिल और तीसरे समूह को प्लासेबो दिया गया.

अध्ययनकर्ता रॉबर्ट सी स्ट्रंक ने कहा कि बडेसोनाइड लेने वालों की तुलना में नेडोक्रोमिल और प्लासेबो लेने वाले बच्चों का कद औसतन आधा इंच अधिक पाया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement