scorecardresearch
 

शौक कैसे-कैसे: 84 की उम्र में लिंग बदलने की चाहत

चीन में 84 वर्ष का एक व्यक्ति अपना लिंग बदलना चाहता है. समाचार पत्र शंघाई डेली के मुताबिक गुआंगडोंग प्रांत में पेशे से कैलीग्राफर क्वि आन जिनफान ने चार साल पहले अपनी इच्छा जाहिर की थी.

Advertisement
X

चीन में 84 वर्ष का एक व्यक्ति अपना लिंग बदलना चाहता है. समाचार पत्र शंघाई डेली के मुताबिक गुआंगडोंग प्रांत में पेशे से कैलीग्राफर क्वि आन जिनफान ने चार साल पहले अपनी इच्छा जाहिर की थी. इससे पहले उसने महिलाओं की पोशाक पहननी शुरू कर दी थी और अपने स्तन बढ़ाने के लिए हार्मोन ले रहा था.

Advertisement

उसने अपना नाम भी बदलकर यिलिंग रख लिया है, जो महिलाओं का नाम है. क्वि आन ने कहा कि वह तीन साल की अवस्था से ही महिला बनना चाहता था, लेकिन 80वें की उम्र तक उसने यह रहस्य छुपा रखा था. उसने कहा, '14 वर्ष की उम्र तक आते-आते मुझे कुल्हे मटकाना अच्छा लगने लगा था, लेकिन मैं ऐसा अकेले में ही करता था.'

बहरहाल जब उसने यह इच्छा जाहिर की तो उसकी उम्मीद के विपरीत सभी ने उसका सम्मान किया. अब वह महिला का जीवन जीता है और महिला शौचालय का ही इस्तेमाल करता है. यह सब उसकी पत्नी को भी बुरा नहीं लगता है.

Advertisement
Advertisement