आजकल 96 साल की उम्र तक पहुंचना किसी उपलब्धि से कम नहीं होता. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर अगर कोई पिता बन जाए तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं. ये कारनामा किया है हरियाणा के एक शख्स ने. राज्य के सोनीपत जिले में एक व्यक्ति 96 साल की आयु में दूसरी बार पिता बना है. वह दुनिया के सबसे बुजुर्ग पिता हैं.
सोनीपत के गांव खरखौदा के रहने वाले रामजीत राघव ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. 5 अक्टूबर को राघव की 52 साल की पत्नी शकुंतला देवी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. दो साल पहले यानी 94 साल की उम्र में वह पहले बच्चे के बाप बने थे. पहले बच्चे का नाम विक्रमजीत है. दूसरे बच्चे का नाम उन्होंने रंजीत रखा है.
रामजीत दूसरे बेटे को पाकर बहुत खुश हैं. उनकी पत्नी शकुंतला ने बताया कि बच्चे की डिलीवरी सामान्य तरीके से हुआ और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.
हालांकि गांव के कुछ लोगों ने रामजीत के पुरुषत्व और शकुंतला की निष्ठा पर उंगली उठाई है.
गांव में रामजीत का कोई रिश्तेदार भी नहीं है. काफी लोगों की तरह वह भी रोजगार की तलाश में सोनीपत आए. वह 20 साल पहले यूपी के आजमगढ़ से नौकरी की तलाश में यहां आए थे और यहां आकर किसान बन गए.
रामजीत राघव अपने युवावस्था में पहलवान थे. अब उन्हें वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर 550 रुपये मिलते हैं.
कई बार समाज के लोग इस दंपति को कपड़े, खाना और कंबल वगैरह दे देते हैं.