अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने चीन पर आरोप लगाया कि वह अपनी मुद्रा के साथ गत एक दशक से छेड़छाड़ कर रहा है तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए यह उपयुक्त होगा कि वह उससे सीधे तौर पर बात करें.
रोमनी ने ओबामा के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा था कि हो सकता है कि उनके प्रतिद्वंद्वर चीन के साथ कूटनीति के लिए तैयार नहीं हों. ओबामा ने रोमनी की ओर से इस वर्ष जुलाई में लंदन में किये गए उस हंगामे का उल्लेख किया था जिसमें उन्होंने लंदन के ओलंपिक आयोजन के लिए तैयारियों को लेकर सार्वजनिक रूप से प्रश्न खड़े किये थे.
रोमनी ने कहा कि मुझे इस बात को लेकर खुशी है कि ओलंपिक के बारे में मेरा अनुभव मुझे उसके बारे में सीधे तौर पर बात करने की इजाजत देता है. मेरा मानना है कि उचित होगा यदि राष्ट्रपति इसी तरह से चीन से भी बात करें.