अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के 32 अभियानों में शामिल रहा 'अटलांटिस' अंतरिक्ष यान शुक्रवार को इतिहास बन गया. उसे कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के पर्यटक परिसर में पहुंचा दिया गया.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार इस बार अटलांटिस एक वाहन पर सवार होकर सड़क मार्ग से दो मील प्रति घंटे की गति से अपने अंतिम विश्राम स्थल फ्लोरिडा स्थित कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के पर्यटक परिसर पहुंचा.
अटलांटिस के अंतिम अभियान के कमांडर रहे क्रिस फग्र्यूसन ने कहा, 'मैं समझता हूं कि अंतरिक्ष यान का महान इतिहास है और यह अंतिम यात्रा इसके निष्कर्ष जैसी है.' यान ने अपने अंतिम अभियान के लिए आठ जुलाई 2011 को उड़ान भरी थी.
29 जून 1995 को अटलांटिस रूसी अंतरिक्ष केंद्र मीर पर उतरने वाला पहला अमेरिकी अंतरिक्ष यान था, जिसे नासा प्रमुख डेनियल गोल्डिन ने अमेरिका और रूस दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग के नए युग की शुरुआत बताया था.
अटलांटिस ने कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र तक की अपनी 16 किलोमीटर की अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह 6.30 बजे शुरू की थी. यान के लिए 10 करोड़ डॉलर की लागत से बन रहे संग्रहालय का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. इसके जुलाई 2013 में खुलने की उम्मीद है.
अटलांटिस नासा के अंतरिक्ष यान बेड़े का तीसरा और अंतिम सेवानिवृत्त यान है, जिसे संग्रहालय में भेज दिया गया है.