सिडनी टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत के 191 रन के जवाब में पहली पारी में तीन विकेट पर 116 रन बनाये.
पेटिनसन ने जहां 100वें टेस्ट की मेजबानी कर रहे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया वहीं बेन हिलफेंहास (51 रन पर तीन विकेट) ने आठ गेंद के अंदर तीन विकेट चटकाकर निचले क्रम का सफाया किया जिससे टीम इंडिया 59.3 ओवर में 191 रन पर सिमट गई. भारत के अंतिम तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाये.
पीटर सिडल ने भी 55 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. भारत की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 57 रन की पारी खेली जबकि सचिन तेंदुलकर ने लय में खेलते हुए 41 रन बनाए लेकिन वह एक बार फिर 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के इंतजार को खत्म करने में विफल रहे. धोनी अगर सातवें विकेट के लिए आर अश्विन (20) के साथ 54 रन की साझेदारी नहीं करते तो भारत की हालत और खराब हो सकती थी. आस्ट्रेलिया ने इसके बाद जहीर खान (26 रन पर तीन विकेट) के शुरूआती झटकों से उबरते हुए तीन विकेट पर 116 रन बनाए.
कप्तान क्लार्क 47 जबकि अनुभवी पोंटिंग 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों चौथे विकेट के लिए अब तक 79 रन जोड़ चुके हैं. आस्ट्रेलिया अब भारत से केवल 75 रन पीछे है. जहीर को हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला. उमेश यादव और इशांत शर्मा ने कुछ मौके बनाए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जहीर ने आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरूआत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने अपने पहले दो ओवर में ही सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (08) और शान मार्श को पवेलियन भेज दिया जबकि बाद में एड कोवान (16) की पारी का भी अंत किया.
भारत की पहली पारी
भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पहली पारी केवल 191 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे जिन्होंने 57 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे. आस्ट्रेलिया की तरफ से जेम्स पेटिनसन ने 43 रन देकर चार जबकि बेन हिलफेंहास और पीटर सिडल ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही. भारत का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर के रूप में गिरा. गम्भीर जब आउट हुए उस समय भारतीय टीम का खाता भी नहीं खुला था.
गम्भीर (0) को जेम्स पैटिंसन ने माइकल क्लार्क के हाथों कैच कराया. राहुल द्रविड़ को 5 रन के निजी योग पर पीटर सिडल ने एड कोवान के हाथों कैच कराया. भारत का तीसरा विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा. सहवाग को 30 रन के निजी योग पर पैटिंसन ने ब्रैड हेडिन के हाथों कैच कराया. सहवाग ने 51 गेंदों पर चार चौके लगाए.
वी.वी.एस.लक्ष्मण भी कुछ खास नहीं कर सके और वह दो रन बनाकर आउट हो गए. लक्ष्मण को पैटिंसन ने शॉन मार्श के हाथों कैच कराया. विराट कोहली के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा. कोहली को 23 रन के निजी योग पर सिडल ने हेडिन के हाथों कैच कराया. कोहली ने तेंदुलकर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े.
अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने से चूक गए. तेंदुलकर को 41 रन के निजी योग पर पैटिंसन ने बोल्ड किया. तेंदुलकर ने 89 गेंदों पर आठ चौके लगाए.
नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद धोनी ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े. अश्विन को 20 रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास ने क्लार्क के हाथों कैच कराया. जहीर खान खाता खोले बगैर आउट हुए.
जहीर को हिल्फेनहास ने अपना दूसरा शिकार बनाया. इशांत शर्मा और उमेश यादव खाता खोले बगैर आउट हुए. इशांत को हिल्फेनहास ने कोवान के हाथों कैच कराया जबकि उमेश को सिडल ने हैडिन के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैटिंसन ने चार विकेट चटकाए जबकि सिडल और हिल्फेनहास के खाते में तीन-तीन विकेट गए. उल्लेखनीय है कि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है.