त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम इंडिया की एक और करारी हार. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी वनडे में 87 रनों से पटखनी दे दी है. ऑस्ट्रेलिया के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम इंडिया 165 रन बनाकर आउट हो गई.
मैच का LIVE स्कोर देखने के लिए क्लिक करें
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सहवाग और सचिन तेंदुलकर सस्ते में आउट हो गए. सहवाग ने 5 जबकि सचिन ने 14 रनों का योगदान दिया.
इसके बाद गंभीर और कोहली ने 44 रनों की जोड़ी निभाई और पहले कोहली और फिर गंभीर चलते बने. कोहली ने 21 रन बनाया जबकि गंभीर 23 रन बना सके. इसके बाद सुरेश रैना भी 8 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. पांच विकेट गिरने तक भारत का स्कोर 89 रन था.
भारत का छठा विकेट रविंद्र जडेजा का गिरा. जडेजा ने 8 रनों का योगदान दिया.कप्तान धोनी ने 14, अश्विन 26, इरफान पठान 22 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया का आखिरी आउट होने वाला खिलाड़ी प्रवीण कुमार था जिन्होंने महज एक रन बनाए. उमेश यादव बिना खाता खोले नॉट आउट रहे.इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में हसी, वेड और वार्नर के अर्धशतकों की मदद से 9 विकेट की नुकसान पर 252 रन बनाए.
टीम इंडिया की ओर से सहवाग ने 9 ओवरों में 43 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि प्रवीण कुमार और उमेश यादव ने (6 ओवर, 39 रन) 2-2 विकेट और जडेजा 51 रन देकर एक विकेट लिया. प्रवीण कुमार ने सधी हुई गेंदबाजी की और 10 ओवरों में केवल 37 रन दिए. इरफान और अश्विन को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. इरफान ने 5 ओवरों में 28 रन दिए जबकि अश्विन ने 10 ओवरों में 45 रन लुटाए.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कुल योग में अभी 5 रन ही जुड़े थे कि वॉटसन को 1 रन के निजी योग पर प्रवीण कुमार की गेंद पर उमेश यादव ने कैच लपककर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस कदर कमजोर दिख रही है कि उसका आठवें नंबर का खिलाड़ी (अश्विन) टॉप स्कोरर बना.
पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने वाले पीटर फॉरेस्ट इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और वह 7 रन के निजी योग पर प्रवीण की गेंद पर बोल्ड हो गए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर रन आउट हो गए.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन अर्धशतक लगे. वार्नर ने 68, डेविड हसी ने 54 और वेड ने 56 रन बनाए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क अस्वस्थ होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल सके. इस मुकाबले में क्लार्क की जगह हरफनमौला वॉटसन ने टीम की कमान संभाली. चोट से उबरने के बाद वॉटसन इस मुकाबले के जरिए पहली बार श्रृंखला में खेला. ऑस्ट्रेलिया ने मध्यम गति के गेंदबाज रेयान हैरिस की जगह क्लिंट मैक्के को अंतिम एकादश में शामिल किया गया.
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में चोटिल मध्यम गति के गेंदबाज आर. विनय कुमार की जगह प्रवीण को शामिल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति से गेंदबाजी कराने के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेल चुके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पार्थिव पटेल की जगह भारतीय टीम में वापसी की.
इस सीरीज से भारतीय टीम लगभग बाहर हो चुकी है. भारत ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसे 2 में जीत जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के साथ टीम का एक मैच टाई रहा है. भारतीय टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे निचले क्रम पर है.
मेजबान आस्ट्रेलिया ने 7 मुकाबलों में 4 में जीत और 3 में हार के साथ 18 अंक जुटाए हैं और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. जबकि श्रीलंका ने 6 मैचों में 3 जीत, 2 हार और एक टाई के साथ 15 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है. इस परिस्थिति में भारतीय टीम को एक तरह से इस ट्राई सीरीज से बाहर ही समझा जा रहा है क्योंकि अब सबकुछ श्रीलंकाई टीम के दोनों मैच हारने और टीम इंडिया के एकमात्र मैच को बोनस अंकों के साथ जीतने पर निर्भर करता है.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, इरफान पठान, आर. अश्विन, प्रवीण कुमार, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, शेन वाटसन, पीटर फॉरेस्ट, मैथ्यू वाडे, माइक हसी, डेविड हसी, डैनियल क्रिस्टियन, ब्रेट ली, क्लिंट मैक्के, बेन हिलफेनहास, झेवियर डोहरटी