पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (57) और सलामी बल्लेबाज एड कोवान (55) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विंडसर पार्क मे जारी श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए.
पहली पारी में 110 रन की बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम की कुल बढ़त अब 310 रनों की हो गई है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने तक माइकल हसी (17) और रेयान हैरिस (4) नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज की पहली पारी 218 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
25 रन के कुल योग पर डेविड वार्नर (11) और शेन वॉटसन (5) पैवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद कोवान और पोंटिंग ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े.
कोवान के आउट होने के बाद पोंटिंग ने वर्तमान कप्तान माइकल क्लार्क (25) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. पहली पारी में शतक बनाने वाले मैथ्यू वेड चार रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में केमर रोच, शेन शिलिंगफोर्ड और नरिसंह देवनारायण ने दो-दो विकेट चटकाए. इससे पहले, वेस्टइंडीज की ओर से तीसरे दिन के खेल की शुरुआत मंगलवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (34) और रवि रामपॉल (24) ने की.
वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर आठ विकेट पर 165 रन बनाए थे. रामपॉल को 31 रन के निजी योग पर नेथन लियोन ने वार्नर के हाथों कैच कराया जबकि जबकि चंद्रपॉल को 68 रन के निजी योग पर मिशेल स्टार्क ने पगबाधा आउट किया. रोच नौ रन पर नाबाद लौटे. उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 328 रन बनाए थे.