scorecardresearch
 

पर्थ टेस्‍ट में पहले दिन का खेल खत्‍म

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के पहले दिन का खेल खत्‍म हो चुका है. पहली पारी में भारत के 161 रनों के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 149 रन बना लिए.

Advertisement
X

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के पहले दिन का खेल खत्‍म हो चुका है. पहली पारी में भारत के 161 रनों के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 149 रन बना लिए.
डेविड वार्नर का बेहतरीन शतक बनया और 104 रन बनाकर नाबाद हैं. वार्नर ने बेहद तेजी से खेलते हुए केवल 70 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. एड कोवान ने भी वार्नर का भरपूर साथ दिया और वो भी 40 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement

भारत भी चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था लेकिन वार्नर (नाबाद 104) और उनके सलामी जोड़ीदार एड कोवान (40) ने उसकी इस रणनीति के परखच्चे उड़ाकर लगभग साढ़े छह रन प्रति ओवर की दर से रन बटोरे. आस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के 149 रन बनाकर भारत से मीलों आगे निकल गया है. वह अब भारत से 12 रन पीछे है और उसके दस विकेट बचे हैं.

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ने पहले दोनों मैच बड़े अंतर से गंवाये और अब फिर से उसकी टीम खतरनाक भंवर में फंस गयी है. भारतीयों को वार्नर से सबक लेना चाहिए था जिन्होंने पिच के मिजाज से दहशत में आने के बजाय बेपरवाह बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 69 गेंद पर शतक पूरा किया जो टेस्ट मैचों में चौथा सबसे तेज सैकड़ा है. वह अब तक 80 गेंद का सामना करके 13 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं.

Advertisement

भारत शुरू से ही दबाव में आ गया था. वीरेंद्र सहवाग (00), राहुल द्रविड़ (9), सचिन तेंदुलकर (15) और गौतम गंभीर (31) चारों लंच से पहले पवेलियन में विराजमान थे. वीवीएस लक्ष्मण (31) और विराट कोहली (44) ने पांचवें विकेट के लिये 68 रन जोड़कर लगभग 26 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन यह साझेदारी टूटते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी.

भारत ने आखिरी छह विकेट 30 रन के अंदर गंवाये. सहवाग 15 मिनट तक क्रीज पर रहे और लेकिन केवल तीन गेंद का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गये. उन्होंने चौथे ओवर में हिल्फेनहास की लेग स्टंप पर पिच होने के बाद आफ स्टंप की तरफ जाती गेंद पर दूसरी स्लिप में रिकी पोंटिंग को कैच थमाया.

द्रविड़ ने 34 गेंद तक क्रीज संभाले रखी लेकिन इनमें से अधिकतर गेंदों ने उन्हें परेशान किया जिससे साफ हो गया कि दुनिया में नंबर तीन का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अच्छी फार्म में नहीं है. सिडल ने भारतीय दीवार में फिर से दरार पैदा की. उनकी लेग स्टंप पर पिच करायी गेंद पर द्रविड़ ने स्ट्रोक खेलने में कुछ देरी की और वह उनके पैड से लगकर विकेटों में समा गयी.

तेंदुलकर ने जब क्रीज पर कदम रखा तो फिर से दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. उन्होंने सिडल के सामने अपने ड्राइव का दो बार अद्भुत नजारा पेश करके चौके लगाये लेकिन भारत ने लंच से ठीक पहले छह गेंद के अंदर तेंदुलकर और गंभीर के विकेट गंवा दिये. तेंदुलकर ने हैरिस की गेंद को आन साइड की तरफ खेलने की कोशिश की लेकिन वह इसमें पूरी तरह चूक गये और पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे. इस तरह से उनके महाशतक का इंतजार अब 22वीं अंतरराष्ट्रीय पारी तक खिंच गया है.

Advertisement

तेंदुलकर ने 25 गेंद खेली तथा चार चौके लगाये. हिल्फेनहास के अगले ओवर की पहली गेंद गंभीर ने बल्ले का हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के दस्तानों में समा गयी जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 63 रन हो गया. इसके कुछ देर बार लक्ष्मण भी कोहली के पीछे पवेलियन कूच कर गये. उन्होंने सिडल की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आसान कैच थमाया. उन्होंने 134 मिनट तक बल्लेबाजी की तथा 86 गेंद का सामना करके पांच चौके लगाये.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12) सहित भारत के पुछल्ले बल्लेबाज तो क्रीज पर महज औपचारिकता पूरी करने के लिये उतरे. आस्ट्रेलियाई पारी भारतीयों से एकदम विपरीत अंदाज में खेली गयी. जो पिच अब तक बल्लेबाजों को डरा रही थी उसमें भारतीय गेंदबाज की धुनाई होने लगी थी.

वार्नर ने शुरू से ही ट्वेंटी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने प्रत्येक भारतीय गेंदबाज को निशाने पर रखा. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने उमेश यादव पर चौका जमाकर शुरुआत की और फिर क्या जहीर खान और इशांत शर्मा को उनके बल्ले का दंश झेलना पड़ा.

आर विनयकुमार जब टेस्ट कैरियर का अपना पहला ओवर करने के लिये आये तो वार्नर ने उनका स्वागत लांग आन पर छक्का जड़कर किया. जहीर पर भारतीयों का दारोमदार था लेकिन उनकी गेंदों की सबसे अधिक धुनाई हुई.

Advertisement

वार्नर ने इशांत का स्वागत भी छक्के से किया जिनके साथ वह पारी के शुरू में उलझ गये थे और अंपायर अलीम डार को बीच बचाव के लिये आना पड़ा था. उन्होंने विनय की गेंद पर लांग आन पर छक्का जड़कर केवल 69 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इस तरह से चौथा तेज शतक बनाने के शिवनारायण चंद्रपाल की बराबरी की.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान),गौतम गंभीर, वी. सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, जहीर खान, विनय कुमार, इशांत शर्मा, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया:
माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन, माइकल हसी, रिकी पॉन्टिंग, बेंजामिन हिल्फेनहॉस, पीटर सिडल, रयान हैरिस, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, एड कोवान, शॉन मार्श

Advertisement
Advertisement