सीबी सीरीज के सातवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 289 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पूरी टीम इंडिया 178 रनों पर सिमट गई. इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को 110 रनों से बड़ी जीत मिली. टीम इंडिया के आखिरी आउट होने वाले खिलाड़ी जहीर खान थे जिन्होंने 9 रन बनाये. टीम इंडिया की ओर से कप्तान धोनी ने सर्वाधिक 56 रनों का योगदान दिया.
289 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती 6 ओवरों में ही टीम इंडिया ने अपने तीन बहुमूल्य विकेट गंवा दिए. शुरुआती तीन विकेट गंभीर, तेंदुलकर और रोहित शर्मा के गिरे. इस समय तक मजह 16 बन सके थे. पारी के दूसरे ओवर में सबसे पहले गंभीर आउट हुए. फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर महज 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे वेड को कैच दे बैठे.
इसके बाद 5वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉट गेंद को खेलने के चक्कर में सचिन ने थर्ड मैन को अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद रोहित शर्मा बिना खाता खोले ली की गेंद पर वेड को कैच दे बैठे.
इसके बाद 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली को हिलफेंहास ने डेविड हसी के हाथों कैच आउट कराकर भारत को चौथा झटका दिया. विराट कोहली आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज थे.
टीम इंडिया का विकेट एक के बाद एक गिरता रहा कोई भी धोनी और कुछ हद तक सुरेश रैना को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने टिक कर बल्लेबाजी नहीं की.
सुरेश रैना ने 28 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा छठे आउट होने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 18 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इरफान पठान ने 19, विनय कुमार ने 6 रनों का योगदान दिया.
मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 288 रन बनाए. आखिरी पांच ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 58 रन लुटाए हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल हसी और पीटर फोरेस्ट की अर्द्धशतकीय पारी और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए बनी शतकीय साझेदारी ने मेजबान टीम को बड़े स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद अंतिम में डेविड हसी के 20 गेंद में 26 रन और फोरेस्ट के 18 गेंद में 30 रन की पारी ने भारतीय गेंदबाजों के बॉलिंग इकोनिकम रेट को बद से बदतर बना दिया.
इस बीच सचिन को क्षेत्ररक्षण के दौरान हल्की चोट लगी. हालांकि यह चोट गंभीर नहीं था और सचिन ने बाद में बल्लेबाजी भी की.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई वेड और वार्नर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी. 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन ने पठान की गेंद पर डेविड वार्नर का कैच लेकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया था. वार्नर ने 46 गेंद खेलकर एक छक्का और पांच चौके की मदद से 43 रन बनाए.
इसके बाद आए कप्तान पोंटिग का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा. पोंटिंग क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और केवल 7 रन बनाकर जहीर खान का शिकार बने.
रोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर और पारी के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड का विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है. वेड ने एक छक्का और दो चौके की मदद से 67 गेंद में 45 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया को भारत के अलावा श्रीलंका से भी पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में वह हताश नजर आ रही है मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने के इस बेहतरीन मौके को जाया नहीं करना चाहेगी.
शुक्रवार रात सिडनी में श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को आठ विकेटों से करारी शिकस्त दी. इस
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पीठ में जकड़न के कारण इस मैच में नहीं खेले.
उधर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कप्तान माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हैं और ऐसे में टीम का मध्यक्रम अपेक्षाकृत कमजोर नजर आ रहा है. टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग ने किया. पोंटिंग खुद अपनी लय हासिल करने की जद्दोजहद कर रहे हैं.
पोटिंग के खराब फार्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार मैचों में उन्होंने 4.50 की औसत से महज 18 रन बनाए हैं.
टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया: रिकी पोंटिंग (कप्तान), डेविड वार्नर, डेनियल क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, पीटर फोरेस्ट, बेन हिलफेंहास, डेविड हसी, माइक हसी, ब्रेट ली, मिशेल स्टार्क और मैथ्यू वेड.
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, इरफान पठान, विनय कुमार, जहीर खान और उमेश यादव