scorecardresearch
 

सियाचिन में हिमस्खलन, 130 से ज्यादा पाक सैनिक दबे

हिमालय के सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में पाकिस्तान के लगभग 130 से ज्यादा सैनिकों के बर्फ में दब जाने की आशंका जताई गई है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.

Advertisement
X

हिमालय के सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में पाकिस्तान के लगभग 130 से ज्यादा सैनिकों के बर्फ में दब जाने की आशंका जताई गई है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि यह घटना शनिवार सुबह लगभग छह बजे घटी. सियाचिन ग्लेशियर स्थित एक सैन्य शिविर हिमस्खल की चपेट में आ गया.

सियाचिन ग्लेशियर, भारत-पाकिस्तान के बीच स्थित नियंत्रण रेखा के पूर्व में हिमालय के पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रृंखला में है. सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) के अनुसार, बर्फ में दबे सैनिकों में एक कर्नल भी शामिल है.

हिमस्खलन की खबर मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना ने बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. सेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल के लिए रवाना कर दिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement