scorecardresearch
 

असली मुठभेड़ में मारा गया आजाद: सीबीआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि वर्ष 2010 में जिस मुठभेड़ में नक्सली नेता चेरुकुरी राजकुमार उर्फ आजाद और स्वतंत्र पत्रकार एच. सी. पांडे की मौत हुई थी, वह असली थी.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि वर्ष 2010 में जिस मुठभेड़ में नक्सली नेता चेरुकुरी राजकुमार उर्फ आजाद और स्वतंत्र पत्रकार एच. सी. पांडे की मौत हुई थी, वह असली थी.

सीबीआई ने कहा कि आजाद व पांडे की मौत के मामले में जांच से सम्बंधित यह उसकी अंतिम रिपोर्ट है. मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने रिपोर्ट पढ़ने के बाद इस पर संतोष जताया और इसे एक कठिन काम बताया. न्यायालय ने रिपोर्ट की जांच से सम्बंधित एक याचिका स्वीकार कर ली, लेकिन याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण को इसकी प्रति देने से इंकार कर दिया. आजाद की एक जुलाई, 2010 में आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद में हुई एक मुठभेड़ में मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement