भारतीय हॉकी टीम को गुरुवार को खेले गए सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा.
पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम पर इस मैच के माध्यम से अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने का दारोमदार था लेकिन वह इसमें पूरी तरह नाकाम रही. बीते साल भारतीय टीम सात देशों के इस टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही थी.
न्यूजीलैंड के लिए पहला गोल खेल शुरू होने के 40वें सेकेंड में साइमन चाइल्ड ने किया. इसके बाद छठे मिनट में भारत ने शिवेंद्र सिंह के माध्यम से बराबरी का गोल किया.
इसके बाद न्यूजीलैंड ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल करके 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. एंडी हेवार्ड ने 34वें मिनट में यह गोल किया. मध्यांतर तक कीवी टीम 2-1 से आगे थी.
मध्यांतर के बाद 22 मिनट तक दोनों टीमें गोल करने का प्रयास करती रहीं. भारत ने इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड ने दो-दो पेनाल्टी कार्नर प्राप्त किए लेकिन कोई भी टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी.
58वें मिनट में निक विल्सन ने न्यूजीलैंड के लिए तीसरा गोल किया. अगले दो मिनट तक भारतीय टीम हावी रही लेकिन 61वें मिनट में स्टीफन जेनेसेस ने अपने हाथ आए मौके को भुनाते हुए अपनी टीम के लिए चौथा गोल किया.
अब कीवी टीम ने अपना हमला और तेज कर दिया. इसका फायदा उसे 66वें मिनट में मिला, जब मैट ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 5-1 कर दिया.
मेजबान मलेशिया को छोड़कर इस टूर्नामेंट में इस साल खेल रही छह टीमों ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. ऐसे में भारत को ओलम्पिक के लिहाज से खुद को तैयार करने का अच्छा मौका है.
कोरिया और न्यूजीलैंड को ओलंपिक में भारत के ही ग्रुप में रखा गया है. भारतीय टीम 2009 में यहां विजेता रही थी और 2010 में उसने मलेशिया के साथ संयुक्त विजेता का ताज हासिल किया था.
भारत दूसरा मैच 25 मई को कोरिया के साथ होना है. इसके बाद 27 मई को उसे ब्रिटेन से भिड़ना है जबकि 28 मई को उसका सामना मलेशिया से होगा. 30 मई को भारतीय टीम अर्जेटीना से और 31 मई को पाकिस्तान से भिडेगी.
गुरूवार को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने अर्जेटीना को 4-2 से हरा दिया. एक समय पाकिस्तानी टीम 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद उसने जोरदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया.