scorecardresearch
 

विधानसभा चुनाव: बीजेपी एवं कांग्रेस दोनों ही जीत को लेकर आश्वस्त

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को चुनावी शंखनाद हो गया निर्वाचन आयोग ने हिमाचल में एक चरण में नवम्बर महीने में और गुजरात में दो चरणों में दिसम्बर महीने में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को चुनावी शंखनाद हो गया निर्वाचन आयोग ने हिमाचल में एक चरण में नवम्बर महीने में और गुजरात में दो चरणों में दिसम्बर महीने में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की. आयोग की घोषणा के मुताबिक हिमाचल में चार नवम्बर को जबकि गुजरात में 13 एवं 17 दिसम्बर को मतदान सम्पन्न होगा. दोनों राज्यों में मतगणना 20 दिसम्बर को होगी कांग्रेस इन दोनों राज्यों में सत्ता में वापस लौटने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है.

Advertisement

भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही जीत को लेकर आश्वस्त
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की बुधवार को घोषणा होने का भाजपा एवं कांग्रेस ने स्वागत किया. भाजपा ने उम्मीद जतायी कि दोनों राज्यों में वह सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी जबकि कांग्रेस ने कहा कि वह चुनाव नतीजों को लेकर ‘‘खासी आश्वस्त’’ है.

कांग्रेस ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि ये चुनाव केंद्र में कांग्रेस के प्रदर्शन का जनमत संग्रह नहीं होगा.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'हम चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं. हर चुनाव स्थानीय होते हैं. यहां तक कि संसदीय चुनाव भी स्थनीय मुद्दों पर आधारित होते हैं. कोई भी विधानसभा चुना केंद्र सरकार के लिए जनमत संग्रह नहीं होता.'

उधर, भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने विश्वास जताया कि बीजेपी दोनों राज्यों में जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश सरकारें भ्रष्टाचार से मुक्त हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और आगे भी करेंगे.
रूडी ने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई को रोकने में कांग्रेस पूरी तरह से विफल रही है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने कहा कि चुनाव से कांग्रेस को यह अवसर मिलेगा कि वह खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर लोगों से संपर्क कर सके और उन्हें इस बात के लिए संतुष्ट करवा सके कि सभी पक्षों के लिए यह फायदे की बात है.चाको ने इन सुझावों को खारिज कर दिया कि गुजरात में चुनावी लड़ाई नरेन्द्र मोदी बनाम सोनिया गांधी मुद्दे पर होगी. उन्होंने कहा कि मोदी के ऐसे प्रयासों का उलटा नतीजा निकलेगा.

कांग्रेस द्वारा गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को अच्छी टक्कर दिये जाने की संभावना है. गुजरात में कांग्रेस 15 सालों से सत्ता से बाहर है. उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखण्ड तथा मणिपुर विधानसभाओं के लिए इस साल फरवरी-मार्च में हुए चुनाव के बाद ये साल के सबसे अधिक महत्वपूर्ण चुनाव हैं.

दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू
चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई. सम्पत ने कहा, "हम दोनों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेंगे. इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो अन्य राज्यों से भी सुरक्षा बलों को बुलाया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.ए. सम्पत ने बुधवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी एवं नाम वापसी के लिए 20 अक्टूबर आखिरी तारीख है. उन्होंने कहा कि राज्य में 68 विधानसभा सीटें और 45.16 लाख मतदाता हैं जिनके लिए 7252 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

Advertisement

गुजरात में दो चरणों में मतदान
सम्पत ने कहा, 'गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 13 दिसम्बर एवं दूसरे चरण का मतदान 17 दिसम्बर को होगा. मतगणना 20 दिसम्बर को होगी.' गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 17 नवम्बर को जारी होगी. नामांकन की आखिरी तिथि 24 नवम्बर एवं नामांकन पत्रों की जांच 26 नवम्बर को होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 28 नम्बर और मतदान 13 दिसम्बर को होगा.

दूसरे चरण की अधिसूचना 23 नवम्बर को जारी होगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 30 नवम्बर है. नामांकन पत्रों की जांच एक दिसम्बर को और नाम वापसी की आखिरी तारीख तीन दिसम्बर है. मतदान 17 दिसम्बर को होगा. मतगणना 20 दिसम्बर को होगी.

विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हिमाचल प्रदेश में
विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हिमाचल प्रदेश में 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.एस. सम्पत ने कहा कि लाहौल एवं स्पीति स्थित जिले के हिक्कम में मतदान केंद्र स्थित है जिस पर लगभग 300 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

सम्पत ने बताया कि राज्य का सबसे वृद्ध मतदाता कालपा के श्याम सरन हैं जिनकी उम्र 95 वर्ष है. वह किन्नौर जिले में रहते हैं. श्याम सरन ने 1951 के चुनावों में मत डाला था.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरिंदर चौहान ने बताया कि हिक्कम में तीन गावों के 326 मतदाता हैं.

पेड न्यूज पर चुनाव आयोग की कड़ी नज़र
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के चुनावी खर्च के साथ-साथ पेड न्यूज पर भी कड़ी निगाह रखेगी. उन्होंने कहा कि हर उम्मीदवार को अपना अलग बैंक खाता खोलना होगा और उसी से खर्च करना होगा.

सम्पत ने कहा कि निर्वाचन आयोग अधिकारियों से उम्मीद करता है कि वे चुनाव सम्बंधी कामकाज में उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता दिखाएंगे. उनके कामकाज पर भी निगरानी रहेगी.
ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को ही गुजरात चुनाव के मद्देनजर पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की. उन्होंने राजकोट में एक रैली को सम्बोधित किया और चुनावी बिगुल फूंका.
गुजरात चुनाव पर इस बार देश की ही नहीं विदेश की भी नजरें टिकी होंगी. क्योंकि वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर भाजपा के प्रधानमंत्री पद का सबसे मजबूत दावेदार बताया जाता रहा है. ऐसे में गुजरात के नतीजे मोदी की दावेदारी को हर हाल में प्रभावित करेंगे.

Advertisement
Advertisement