उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा बाटला हाउस मुठभेड़ का मुद्दा फिर से उठाने पर बीजेपी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि इस घटना की सत्यता पर उठाए जा रहे संदेहों के बारे में वह अपनी चुप्पी तोड़ें.
पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी. उन्हें इस बात को स्पष्ट करना होगा कि बाटला हाउस मुठभेड़ की घटना के बारे में उनके गृह मंत्री पी चिदंबरम सच बोल रहे हैं या कानून मंत्री सलमान खुर्शीद. नकवी ने कहा कि खुर्शीद अब इस मुठभेड़ की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं जो बहुत ही चिंता की बात है, क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस संवदेनशील मुद्दे पर यह सरकार के भीतर दो फाड़ को दर्शाता है.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि आतंकवाद को अब साम्प्रदायिकता का नया रंग देकर उसका वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल हो रहा है. उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में बटला हाउस घटना का प्रयोग एक समुदाय विशेष की भावनाओं को भुनाने के लिए किया जा रहा है.
खुर्शीद ने आजमगढ के एक गांव में आयोजित चुनावी सभा में दावा किया कि बाटला हाउस मुठभेड़ से जुड़े चित्रों को देख कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आंखों में आंसू आ गए थे. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा इस मुठभेड़ को फर्जी बताए जाने पर गृह मंत्री पी चिदंबरम ने उसका खंडन किया था.