उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने बुधवार को कहा कि भाजपा हिन्दुत्ववाद के एजेंडे पर कायम है और फिलहाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही अटकलबाजियों का कोई मतलब नहीं है.
कलराज मिश्र ने यह भी कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान उनके राज्य गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव पर रहने दें.
कलराज मिश्र ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अटकलबाजियों का कोई मतलब नहीं है. जहां तक भाजपा की बात है, तो वह हिन्दुत्ववाद के एजेंडे पर कायम है. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करना भाजपा का अंदरूनी मामला है.' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कोई दरार पैदा नहीं हुई है. राजग की राय अलग हो सकती है.'
कलराज मिश्र ने कहा, 'जहां तक नरेंद्र मोदी का सवाल है तो विधानसभा चुनाव के बाद उनकी भूमिका तय की जाएगी.'
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनावों के दौरान भाजपा को एक धर्मनिरपेक्ष छवि वाले उम्मीदवार को पेश करना चाहिए.