scorecardresearch
 

चिदंबरम के बयान पर सोनिया खामोश क्यों: भाजपा

देश के मध्यम वर्ग की जनता के संदर्भ में की गई विवादास्पद टिप्पणी के बारे में गृह मंत्री पी चिदंबरम की सफाई को अस्वीकार करते हुए भाजपा ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया कि आम आदमी के विरूद्ध संप्रग मंत्रियों की ओर की ओर से बार-बार की जाने वाली कथित अपमानजनक बातों पर वह खामोश क्यों हैं.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

देश के मध्यम वर्ग की जनता के संदर्भ में की गई विवादास्पद टिप्पणी के बारे में गृह मंत्री पी चिदंबरम की सफाई को अस्वीकार करते हुए भाजपा ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया कि आम आदमी के विरूद्ध संप्रग मंत्रियों की ओर की ओर से बार-बार की जाने वाली कथित अपमानजनक बातों पर वह खामोश क्यों हैं.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आम आदमी के जख्मों पर नमक छिड़कने वाले चिदंबरम के बयान को सबने देखा सुना है और वह मीडिया पर यह आरोप लगा कर बरी नहीं हो सकते हैं कि उसने उनकी बात के संदर्भ को नहीं समझा.

उन्होंने सोनिया से कहा, ‘संप्रग सरकार के मंत्री जानबूझ कर बार-बार आम आदमी और मध्यम वर्ग के जख्मों पर नमक छिड़कने वाले बयान दे रहे हैं. लेकिन आप यह सब देख कर भी खामोश क्यों हैं.’

चिदंबरम के इस बयान को उन्होंने बहुत ही अपमानजनक बताया कि हम 20 रुपये की आईसक्रीम खरीदने को तैयार हैं लेकिन गेहूं या चावल पर एक रूपए की बढ़ोत्तरी हमें बर्दाश्त नहीं.

प्रसाद ने कहा, ‘कोई माता पिता अगर इंडिया गेट पर अपने बच्चे को वात्सल्य स्वरूप 20 रुपये की आईसक्रीम खिलाता है तो क्या यह अपराध है?’

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चिदंबरम की टिप्पणी कोई अलग घटना नहीं है. बरसों से संप्रग के मंत्री आम आदमी के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी करते आए हैं. कभी कोई मंत्री ‘कैटल क्लास’ की बात करता है तो कभी कोई कहता है कि लोगों ने अधिक खाना शुरू कर दिया है इसलिए मंहगाई बढ़ी है. कोई कहता है कि लोगों के पास पैसा अधिक आने से दाम बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि संप्रग मंत्रियों की ओर से बार-बार की जा रही ऐसी आम आदमी विरोधी टिप्पणियों के बावजूद सोनिया का चुप्पी साधे रखना आश्चर्यजनक है.




Advertisement
Advertisement