केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि हमारी सरकार को पूर्ण बहुमत है और दुनिया की कोई भी ताकत प्रधानमंत्री का इस्तीफा नही ले सकती है.
जायसवाल ने कहा कि भाजपा बहुत जल्दबाजी में है केन्द्र में सत्ता पाने के लिये लेकिन वह नही जानती कि जनता देख रही है कि वह देश की संसद को चलाने में किस तरह से बाधा पहुंचा रही है और जनता इसका जवाब उन्हें चुनाव में देगी.
जायसवाल ने कहा कि सरकार ने अंतर मंत्री समूह गठित की है जो मामले की जांच कर रही है अगर किसी कंपनी ने कोल ब्लाक आवंटन में कोई गड़बड़ी की है तो उसका कोल ब्लाक आवंटन रद्द किया जायेंगा अगर किसी ने मामूली गड़बड़ी की है तो उसकी बैंक गारंटी रद्द कर दी जायेंगी और अगर किसी ने बहुत ही मामूली गलती की होगी तो उसे चेतावनी नोटिस दी जायेगी.
कोयला मंत्री ने आगे कहा कि इसके अलावा सीबीआई भी इस मामले में जांच कर रही है और अगर कोई गड़बड़ी पायी गयी तो वह कड़ी कार्रवाई करेंगी. इसके बाद भी अगर कुछ बचा हो तो हमारी सरकार संसद में बहस करने को तैयार है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के कहने से दुनिया की कोई भी ताकत प्रधानमंत्री से इस्तीफा नही ले सकती है.
जायसवाल ने कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी देश में अराजकता फैलाने की कोशिशें कर रही है उसको शायद यह मालूम नही है कि उनकी इस साजिश का जवाब देने के लिये कांग्रेसी कार्यकर्ता देश के कोने कोने में तैयार है.
देश का संविधान कमजोर न पड़ने पायें और देश की कानून व्यवस्था किसी भी तरह से बिगड़ने न पायें इसके लिये हमारी सरकार और हमारी पार्टी पूरी तरह से कटिबदध है. अगर किसी भी राजनीतिक दल द्वारा देश की कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश की जायेंगी तो उसका हर तरह से जवाब देने को हम तैयार है.
जायसवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले हमसे मिलने को कहा था तो हमने उन्हें आज सुबह नौ बजे से 11 बजे तक का समय दिया था लेकिन भाजपा कार्यकर्ता समय पर नही आयें बाद में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज हमारे घर के बाहर जिस तरह से भौंडा और हिंसात्मक प्रदर्शन करने की कोशिश की हम उसकी निंदा करते है, भाजपा को आगाह करते है कि वह अपनी हरकतों से बाज आये अभी उसने कांग्रेस का गुस्सा देखा नही है, कांग्रेस का कार्यकर्ता धर्यवान हो सकता है लेकिन अगर किसी ने देश के संविधान का अपमान करने और कानून व्यवस्था को छेड़ने की कोशिश की तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता उसे मुंहतोड़ जवाब देगा.
उन्होंने कहा कि आज उनके घर के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के पथराव में कांग्रेस पार्टी के आठ कार्यकर्ता घायल हुये है तथा कुछ कार्यकर्ताओं की गाड़ी तोड़ दी गयी है. हमने इन सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा है.