scorecardresearch
 

लोकपाल मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेंगे बीजेपी नेता

संसद में लोकपाल की विफलता पर भाजपा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 3 जनवरी को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात करेगा. पार्टी इस मुद्दे पर देश भर में हफ्ते भर का आंदोलन भी करेगी.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

Advertisement

संसद में लोकपाल की विफलता पर भाजपा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 3 जनवरी को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात करेगा. पार्टी इस मुद्दे पर देश भर में हफ्ते भर का आंदोलन भी करेगी.

राज्यसभा में गुरुवार को हुई घटनाओं पर भाजपा कोर समिति ने शुक्रवार शाम इस अहम मुद्दे पर संप्रग को घेरने की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक की.

बैठक के बाद भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन जनवरी को भाजपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात कर संप्रग सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी करेंगे. भाजपा 3 से 10 जनवरी तक देश भर में ‘लोकतंत्र बचाओ, कांग्रेस हटाओ’ अभियान शुरू करेगी.

प्रसाद ने कहा कि अभियान भाजपा के जिला मुख्यालयों से लेकर प्रदेश और केंद्रीय स्तर तक किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास लोकसभा में संख्याबल नहीं था और राज्यसभा में भी वह लोकपाल विधेयक के मतदान पर भाग खड़ी हुई.

Advertisement
Advertisement