विवादों का भारतीय जनता पार्टी से ऐसा रिश्ता बन गया है कि एक खत्म नहीं होता, दूसरा सामने आ जाता है.
गुरुवार को लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग के जरिए पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर निशाना साधा था. यह विवाद खत्म भी नहीं हुआ है कि अब पार्टी के मुख पत्र 'कमल संदेश' ने नरेंद्र मोदी पर हमला किया है.
'कमल संदेश' में प्रकाशित लेख में प्रभात झा ने लिखा कि कुछ नेता जल्दी बड़ा बनना चाहते हैं.
ऐसा माना जा रहा हैं कि इस लेख के जरिए मुख मत्र ने नितिन गडकरी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
लेख में लिखा है, 'पार्टी के बुनायदी ढांचे को नजर अंदाज कर आगे बढ़ने की ललक गलत है. जैसे-जैसे एक नेता प्रगति करता है उसकी सोच और समझ में भी प्रगति होनी चाहिए. पर ऐसा होता नहीं है.'
गौरतलब है कि मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले नरेंद्र मोदी के दबाव में पार्टी नेता संजय जोशी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं नितिन गडकरी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने पर लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज नाराज हो गए थे.