विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि भाजपा को चाहिए कि संजय जोशी को पार्टी में वापस लेने की कोशिश करे. जोशी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मतभेदों के कारण पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
जोशी के शुक्रवार को पार्टी से बाहर होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तोगड़िया ने कहा कि भाजपा ने एक समर्पित नेता खो दिया है और इसलिए पार्टी को चाहिए कि वह उन्हें वापस लाने की कोशिश करे.
तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके जैसे एक समर्पित नेता ने पार्टी छोड़ी है. भाजपा के लिए यह एक बड़ा नुकसान है.
तोगड़िया ने आगे कहा, 'उनके जैसा दृढ़ एवं समर्पित नेता ढूंढ पाना कठिन है. मैं समझता हूं कि पार्टी को उन्हें वापस लाने के प्रयास करने चाहिए. मैं समझता हूं कि उन्हें चाहिए कि वे जोशी को वापस बुलाए.' मोदी का तोगड़िया के साथ भी रिश्ता तनावपूर्ण है.