बेहतर शासन के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कर्नाटक में भाजपा के दिग्गज नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि मुंबई में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने पर भी विचार किया जाना चाहिए.
येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के मुद्दों पर भी विचार करना चाहिए और मोदी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण के अनुसार मोदी देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं और पार्टी को इस बारे में सोचना चाहिए और फैसला करना चाहिए.
येदियुरप्पा ने कहा कि मोदी लोकप्रिय हैं क्योंकि उन्होंने गुजरात में काफी काम किया है और राज्य को देश में पहले नंबर पर ला दिया है. उन्होंने हालांकि कहा कि मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से नहीं की जा सकती. येदियुरप्पा ने मोदी के आलोचक संजय जोशी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे येदियुरप्पा ने कहा कि अदालत में लंबित मामलों के कारण वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो वह शुक्रवार को जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘लोकायुक्त अदालत में मेरे खिलाफ लंबित कुछ मामलों के कारण मैं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो सका. अगर संभव हुआ तो मैं शुक्रवार को जाउंगा.’
इसके पहले उन्होंने कहा था कि वह भाजपा की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. दिलचस्प है कि पिछले दो दशक के दौरान वह भाजपा की कार्यकारिणी की हर बैठक में शामिल हुए हैं. येदियुरप्पा ने हाल ही में कर्नाटक सरकार के लिए संकट पैदा कर दिया था जब उनके करीबी नौ मंत्रियों ने अपने इस्तीफे दे दिए थे. वे मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के नेतृत्व में परिवर्तन किए जाने की मांग कर रहे थे.