scorecardresearch
 

जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी: सुषमा

लोकपाल बिल का भविष्‍य अधर में लटकने के बाद बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि देश की जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी.

Advertisement
X
सुषमा स्‍वराज
सुषमा स्‍वराज

लोकपाल बिल का भविष्‍य अधर में लटकने के बाद बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि देश की जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. उन्‍होंने लोकपाल को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया है.

Advertisement

सुषमा स्‍वराज ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते सरकार को आड़े हाथों लिया. बीजेपी के अलावा अन्‍य हलकों से भी सरकार की आलोचना के स्‍वर सुनाई पड़ रहे हैं.

टीम अन्‍ना के सदस्‍य मनीष ससोदिया ने कहा कि सरकार नहीं चाहती थी कि लोकपाल बिल पास हो, इसीलिए उसने ऐसा ड्रामा रचा.

इससे पहले लोकपाल विधेयक को पारित कराने में विफल रहने पर टीम अन्ना ने देर रात सरकार पर हमला किया और कहा कि कोई भी यूपीए पर भरोसा नहीं कर सकता.

कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा ‘हम इस सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते. शाम तक यह स्पष्ट हो गया था कि सरकार मतदान का सामना करने के लिए तैयार नहीं है.’

उन्‍होंने कहा, ‘आज विश्वास की बहुत बड़ी कमी है.’’ उनकी टिप्पणी उस समय आई जब राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो पाया और यह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार रात राज्‍यसभा में लोकपाल बिल का मामला लटक गया. भारी हंगामे के बाद राज्‍यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दिया.

सरकार की ओर से पवन कुमार बंसल ने कहा कि कुल मिलाकर 187 संशोधन प्राप्‍त हुए हैं उन सभी पर चर्चा करना संभव नहीं है. उन्‍होंने यह भी कहा कि जो बिल लोकसभा में पास हुआ है, अगर उसे ही स्‍वीकार किया जाए, तो बिल पास हो सकता है. बीजेपी ने सरकार से नैतिकता के आधार पर इस्‍तीफा देने की भी मांग की है.

Advertisement
Advertisement