scorecardresearch
 

विकास दर में गिरावट के लिए केंद्र की नीतियां जिम्मेदार: BJP

बीजेपी ने देश की कमजोर आर्थिक स्थिति के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

बीजेपी ने देश की कमजोर आर्थिक स्थिति के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी की इस चेतावनी के मद्देनजर बीजेपी ने टिप्‍पणी की है कि भारत विकास की धीमी रफ्तार और आर्थिक नीति निर्धारण में राजनीतिक व्यवधान के कारण निवेश दर में पिछड़ सकता है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय एजेंसी की रिपोर्ट को हमेशा की तरह खारिज कर रही है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'आप भले ही इस रिपोर्ट को खारिज कर दें, लेकिन समूचे विश्व के निवेशक इसको खारिज नहीं करेंगे. अंतत: भारत की अंतरराष्ट्रीय देनदारी बढ़ेगी.'

उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब सरकार के आंकड़े में दिखाया गया कि अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन दर घटकर महज 0.1 फीसदी रह गया.
जावड़ेकर ने सवाल किया, 'वे भारत में विकास के लिए जो कुछ हो रहा है उसकी चर्चा पूरे विश्व में कर रहे हैं. क्या वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी इससे इनकार कर सकते हैं?'

Advertisement

उन्होंने सरकार के अंदरूनी विवाद को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम है कि देश इस स्थिति में पहुंच गई है.'

Advertisement
Advertisement