राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अपनी पसंद पर अब तक चुप रहने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि वह गैर कांग्रेसी दलों के साथ ऐसे उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने का प्रयास करेगी, जिसे अधिकतर दल स्वीकार करे.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस अपने किसी वफादार को राष्ट्रपति के पद पर बिठाने की कोशिश कर रही है.
गडकरी ने कहा, 'राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए कांग्रेस का मापदंड यह है कि उसे परिवार विशेष के प्रति वफादार होना न कि संविधान के प्रति. कांग्रेस ने जिस तरह अन्य लोकतांत्रिक संस्थाओं का अवमूल्यन किया है, उसी तरह यह राष्ट्रपति के पद की गरिमा भी घटाना चाहती है.'
यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति के पद के लिए भाजपा की प्राथमिकता कौन होंगे और पार्टी किसे समर्थन देगी, भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
उन्होंने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. ए. संगमा को भी इस पद के लिए पार्टी की ओर से समर्थन देने की पुष्टि नहीं की, जिनका समर्थन बीजू जनता दल (बीजद) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) कर रहे हैं.
इस बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने केवल इतना कहा, 'हम उनके (बीजद-एआईएडीएमके) के विचारों का सम्मान करते हैं.'