बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि कांग्रेस का बुरा वक्त शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव में केंद्र में बीजेपी की सत्ता होगी.
साल 2014 में होने वाले चुनाव में जीत का दावा करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी ही रोटी, कपड़ा और मकान देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य धर्मनिरपेक्षता है.
नितिन गडकरी ने यह जोशीला ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब पार्टी की राजस्थान इकाई में कलह की बात खुलकर सामने आ गई. ऐसे में पार्टी के सामने मतभेदों को भुलाकर एकजुटता कायम करना एक बड़ी चुनौती होगी. बहरहाल, बीजेपी अगले चुनाव में क्या मुकाम हासिल कर पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.