scorecardresearch
 

किस पार्टी का होगा 'बीएमसी' पर कब्‍जा?

आज का दिन मुंबई के लिए खास है. गुरुवार को 227 सीटों पर हुए बीएमसी चुनावों का के लिए मतगणना का काम सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है.

Advertisement
X
बीएमसी चुनाव
बीएमसी चुनाव

Advertisement

आज का दिन मुंबई के लिए खास है. गुरुवार को 227 सीटों पर हुए बीएमसी चुनावों का के लिए मतगणना का काम सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है. 

बीएमसी में कुल 227 सीट हैं, जिसके लिए गुरुवार को वोट डाले गए थे. मुंबई के साथ-साथ 9 दूसरे नगरपालिकाओं में भी आज मतगणनना हो रही है. पुणे, ठाणे, उल्हासनगर, पिंपरी-चिंचवाड़, नागपुर, सोलापुर, नासिक, अमरावती और अकोला नगरपालिका चुनावों के भी नतीजों का ऐलान आज ही होगा.

गुरुवार को मताधिकार का प्रयोग करने वालों में फिल्मी दुनिया के शाहरूख खान, पटकथा लेखक सलीम खान, उनके पुत्र अरबाज, फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा और मधुर भंडारकर प्रमुख थे.

बच्चन परिवार से केवल जया बच्चन जुहू के चुनाव केंद्र पर मत देने पहुंची. बिग बी का हाल ही में एक अस्पताल में पेट का ऑपरेशन हुआ है. अदाकार आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता ने बांद्रा में मतदान किया जबकि दिग्गज अदाकार अनुपम खेर और शत्रुध्न सिन्हा की पत्नी पूनम ने जुहू वरसोवा में मतदान किया.

Advertisement
Advertisement