scorecardresearch
 

पाकिस्‍तानी सीमा पर मिली सुरंग, BSF का घेराव

भारत-पाक सीमा पर एक सुरंग मिली है. सुरक्षा बलों का दावा है कि जम्मू में सांबा सेक्टर के चचवाल गांव के नजदीक मिली है.

Advertisement
X

भारत-पाक सीमा पर एक सुरंग मिली है. सुरक्षा बलों का दावा है कि जम्मू में सांबा सेक्टर के चचवाल गांव के नजदीक मिली है.

Advertisement

बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से खोदी गई सुरंग मिली है. सुरक्षा बलों के मुताबिक सुरंग करीब 22 फीट लंबी है. बीएसएफ को सुरंग में एक पाइप लाइन भी मिली है.

इस सुरंग को सबसे पहले गांववालों ने देखा था. खुफिया एजेंसियों को शक है कि इस सुरंग का इस्तेमाल हथियारबंद आतंकियों को सीमा के इस पार भेजने के लिए होना था. फिलहाल सुरक्षाबलों ने सीमा के करीब मिली इस सुरंग की जांच शुरूकर दी है.

Advertisement
Advertisement