scorecardresearch
 

बहू और पोती को लेकर घर पहुंचे बिग बी

दादा बनने के बाद पहली बार अमिताभ बच्‍चन अपने बेटे अभिषेक के साथ मीडिया से मुखातिब हुए. अमिताभ ने मीडिया के संयम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और पत्रकारों के पूछे सवालों पर खुलकर जवाब भी दिया. 

Advertisement
X

Advertisement

दादा बनने के बाद पहली बार अमिताभ बच्‍चन अपने बेटे अभिषेक के साथ मीडिया से मुखातिब हुए. अमिताभ ने मीडिया के संयम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और पत्रकारों के पूछे सवालों पर खुलकर जवाब भी दिया. 

पिछले कई दिनों से ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी की खबरों को लेकर मीडिया में कई तरह की सुर्खियां थीं. आलम ये था कि अमिताभ बच्चन को बार बार मीडिया से ये गुजारिश करनी पड़ी थी कि ऐश्वर्या की बच्ची का होना उनके परिवार का निहायत निजी मामला है इसलिए मीडिया इस संबंध में कोई भी खबर न प्रचारित करें.

एक सवाल के जवाब ने अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि ऐश्‍वर्या बच्‍चन ने 16 नवंबर को सामान्‍य प्रक्रिया के तहत प्राकृतिक रूप से बच्‍चे को जन्‍म दिया है, न कि ऑपरेशन के जरिए. बच्‍चन ने यह भी कहा है कि इंटरनेट पर ऐश्‍वर्या की उनकी बच्‍ची के साथ कई तस्‍वीरें जारी की गई हैं, लेकिन वे सभी फर्जी हैं. 

Advertisement

इस मौके पर अभिषेक बच्‍चन ने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए काफी खुशी की बात है. अभिषेक ने आगे बताया कि जिस समय ऐश्‍वर्या की डिलीवरी होने वाली थी उस वक्‍त उनके साथ परिवार के सारे सदस्‍य मौजूद थें. वहीं अमिताभ से जब यह सवाल पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने अपनी पोती का नाम रख लिया है तो अमिताभ का जवाब नहीं था. अमिताभ ने कहा कि अभी हमने बच्‍ची के नाम के बारे में कुछ नहीं सोचा है लेकिन आज रात एक साथ पूरा परिवार बैठकर इस बारे में फैसला कर लेगा.

अमिताभ ने कहा कि नामकरण के लिए कोई विशेष दिन नहीं होता है और रही बात सेलिब्रेशन की तो जब पूरे परिवार की सहमति बनेगी उसी दिन सेलिब्रेट किया जाएगा. 

इससे पहले पिता बनने के बाद पहली बार अभिषेक बच्‍चन ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों से कहा कि बच्चन परिवार की नई सदस्य ने मंगलवार को अपने दादा अमिताभ बच्चन के घर में प्रवेश किया. 

अभिषेक अपनी पत्नी ऎश्वर्या और बेबी बी को घर लाने के लिए बहुत बेसब्र हो रहे थे. उन्होंने टि्वट किया कि दोनों ही ठीक हैं और उनकी बेटी बहुत खूबसूरत है. अमिताभ ने भी अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनकी पोती अपनी मां ऎश की तरह दिखती है. कहा जा रहा है कि क्रिसमिस के अवसर पर बेबी बी का नामकरण प्रतीक्षा में किया जाएगा. फिलहाल परिवार के सभी सदस्य बच्ची का नाम सोच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement