scorecardresearch
 

कलाम ने अपना ही वस्त्रहरण कराया: बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सामना में संपादकीय लिख कर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर हमला बोला है. मसला कलाम के ताजा खुलासे से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है सोनिया को पीएम बनने से उन्होंने नहीं रोका था.

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

Advertisement

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सामना में संपादकीय लिख कर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर हमला बोला है. मसला कलाम के ताजा खुलासे से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है सोनिया को पीएम बनने से उन्होंने नहीं रोका था.

ठाकरे ने कहा है कि ऐसे खुलासे के जरिये कलाम ने अपना ही वस्त्रहरण कराया है और अपनी ही छवि को ठेस पहुंचाई है. ठाकरे ने लिखा है कि सोनिया ने बहुत प्रयास किए थे पीएम बनने के लेकिन बन नहीं पाईं, इसीलिए एक गूंगे और बहरे व्यक्ति को पीएम बना दिया.

ठाकरे का कहना है कि लोग समझते थे कलाम ने ही सोनिया को प्रधानमंत्री बनने से रोका था इसीलिए लोगों के मन में उनके प्रति आदर था लेकिन कलाम ने ये खुलासा करके खाई में छलांग लगाकर अपने ही हाथ-पैर तुड़वा लिए हैं.

Advertisement

ठाकरे लिखते हैं कि कलाम मिसाइल मैन के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन अब जो उन्होंने विस्फोट कराया है, वो देश के लिए शर्मनाक है. ठाकरे ने सामना में लिखा है कि कलाम को इसके आगे कोई भी मिसाइल मैन ना कहे क्योंकि उन्होंने दस साल तक सच को छिपाए रखा.

Advertisement
Advertisement