शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सामना में संपादकीय लिख कर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर हमला बोला है. मसला कलाम के ताजा खुलासे से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है सोनिया को पीएम बनने से उन्होंने नहीं रोका था.
ठाकरे ने कहा है कि ऐसे खुलासे के जरिये कलाम ने अपना ही वस्त्रहरण कराया है और अपनी ही छवि को ठेस पहुंचाई है. ठाकरे ने लिखा है कि सोनिया ने बहुत प्रयास किए थे पीएम बनने के लेकिन बन नहीं पाईं, इसीलिए एक गूंगे और बहरे व्यक्ति को पीएम बना दिया.
ठाकरे का कहना है कि लोग समझते थे कलाम ने ही सोनिया को प्रधानमंत्री बनने से रोका था इसीलिए लोगों के मन में उनके प्रति आदर था लेकिन कलाम ने ये खुलासा करके खाई में छलांग लगाकर अपने ही हाथ-पैर तुड़वा लिए हैं.
ठाकरे लिखते हैं कि कलाम मिसाइल मैन के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन अब जो उन्होंने विस्फोट कराया है, वो देश के लिए शर्मनाक है. ठाकरे ने सामना में लिखा है कि कलाम को इसके आगे कोई भी मिसाइल मैन ना कहे क्योंकि उन्होंने दस साल तक सच को छिपाए रखा.