scorecardresearch
 

बाल ठाकरे ने पीएम को राजनीतिक रूप से 'नपुंसक' बताया

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री गूंगे और बहरे हैं. उन्‍होंने कहा कि देश अभी नेतृत्‍व संकट से जूझ रहा है.

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री गूंगे और बहरे हैं. उन्‍होंने कहा कि देश अभी नेतृत्‍व संकट से जूझ रहा है. टाइम मैगजीन द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्‍पणी पर ठाकरे ने कहा, मनमोहन दुनिया भर में हंसी के पात्र बने.

Advertisement

ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लिखे सम्पादकीय में कहा कि लोग हैरत में हैं कि वास्तव में 'अंडरएचीवर' का मतलब क्या है. उन्होंने कहा, 'हमारी भाषा में (ठाकरे भाषा) में इसका मतलब देश के प्रधानमंत्री का राजनीतिक रूप से असक्षम होना है.'

वैसे ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि 'टाइम' पत्रिका का दृष्टिकोण किसी आदमी को बड़ा या छोटा नहीं बनाता क्योंकि इस पत्रिका पर भी व्यवसायिक दबाव होता है. कुछ समय पहले इसी पत्रिका ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का ऐसा राजनेता करार दिया था, जिससे लोग सबसे ज्यादा नफरत करते हैं.

ठाकरे ने दावा किया कि लेकिन हिंदुत्व-विरोधी ताकतें ही मोदी से नफरत करती हैं. प्रधानमंत्री के सम्बंध में लिखे गए 'टाइम' पत्रिका के लेख का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, 'अब तक घरेलू मीडिया ही उन्हें निशाना बना रहा था और अब अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी उन्हें ठोकर मार रहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में अब प्रधानमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश को ऐसे व्यक्ति के हाथों में सौंपना चाहिए जिसमें लड़ने का जज्बा हो, एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, आर्थिक संकट, आतंकवाद व अन्य समस्याओं से लड़ सके.

गौरतलब है कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुणगान करने वाली अमेरिका की टाइम मैगजीन का रुख बदल गया है. टाइम मैगजीन ने पीएम के कामकाज के तरीके पर सख्त टिपणी की है.

मैगजीन ने अपने जुलाई अंक में मनमोहन सिंह को अपने फ्रंट कवर पर जगह तो दी है, लेकिन टाइम मैग्जीन ने मनमोहन सिंह को 'अंडरअचिवर' करार दिया है.

Advertisement
Advertisement