scorecardresearch
 

गंजापन दूर करने की दवा से पुरुष बन गया औरत!

मेरिका में ऐसे ही एक शख्स ने अपने गंजेपन से आजिज आकर सिर पर बालों की खेती उगाने के लिए गोलियां ली, लेकिन बाल तो नहीं उगे, हां उनके भीतर औरतों जैसे लक्षण जरूरत विकसित हो गए.

Advertisement
X
विलियम
विलियम

यदि आप गंजेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं और इसके लिए कोई दवा भी लेने के लिए तैयार हैं तो सावधान हो जाइये. अमेरिका में ऐसे ही एक शख्स ने अपने गंजेपन से आजिज आकर सिर पर बालों की खेती उगाने के लिए गोलियां ली, लेकिन बाल तो नहीं उगे, हां उनके भीतर औरतों जैसे लक्षण जरूरत विकसित हो गए.

Advertisement

समाचार पत्र डेली मेल में सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, वाकया अमेरिका के सिलिकॉन वैली का है, जहां एक बच्चे के पिता 38 वर्षीय विलियम मैक्की ने अपने सिर पर बाल उगाने के लिए 'प्रोपेसिया' नामक जेनरिक दवा की गोली लेनी शुरू की थी. वह पिछले नौ माह से यह गोली ले रहे थे. लेकिन इससे उनके सिर पर बाल तो नहीं उगे, हां महिलाओं की तरह उनके स्तनों का आकार बढ़ने लगा और कूल्हे चौड़े हो गए.

दवा लेने के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने अपने शरीर में बदलाव को महसूस करना शुरू कर दिया था. ऐसे में उन्हें महिलाओं जैसे कपड़े भी पहनने पड़े.

मैक्की के अनुसार, दवा यह शुरू करने से पहले उनका महिलाओं जैसा बनने या उनके जैसे कपड़े पहनने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने दावा किया कि इस दवा ने उनके शरीर का हार्मोन संतुलन बदल दिया और इसलिए अपने शरीर में महिलाओं जैसी आधी विशेषता के बाद अब वह पूरी तरह लिंग परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि गंजापन उन्हें आनुवांशिक रूप से है. उन्हें उम्मीद थी कि इस दवा से उनके बाल फिर से उग आएंगे. लेकिन दवा कुछ और असर कर गई.

Advertisement
Advertisement