यदि आप गंजेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं और इसके लिए कोई दवा भी लेने के लिए तैयार हैं तो सावधान हो जाइये. अमेरिका में ऐसे ही एक शख्स ने अपने गंजेपन से आजिज आकर सिर पर बालों की खेती उगाने के लिए गोलियां ली, लेकिन बाल तो नहीं उगे, हां उनके भीतर औरतों जैसे लक्षण जरूरत विकसित हो गए.
समाचार पत्र डेली मेल में सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, वाकया अमेरिका के सिलिकॉन वैली का है, जहां एक बच्चे के पिता 38 वर्षीय विलियम मैक्की ने अपने सिर पर बाल उगाने के लिए 'प्रोपेसिया' नामक जेनरिक दवा की गोली लेनी शुरू की थी. वह पिछले नौ माह से यह गोली ले रहे थे. लेकिन इससे उनके सिर पर बाल तो नहीं उगे, हां महिलाओं की तरह उनके स्तनों का आकार बढ़ने लगा और कूल्हे चौड़े हो गए.
दवा लेने के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने अपने शरीर में बदलाव को महसूस करना शुरू कर दिया था. ऐसे में उन्हें महिलाओं जैसे कपड़े भी पहनने पड़े.
मैक्की के अनुसार, दवा यह शुरू करने से पहले उनका महिलाओं जैसा बनने या उनके जैसे कपड़े पहनने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने दावा किया कि इस दवा ने उनके शरीर का हार्मोन संतुलन बदल दिया और इसलिए अपने शरीर में महिलाओं जैसी आधी विशेषता के बाद अब वह पूरी तरह लिंग परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं.
उन्होंने बताया कि गंजापन उन्हें आनुवांशिक रूप से है. उन्हें उम्मीद थी कि इस दवा से उनके बाल फिर से उग आएंगे. लेकिन दवा कुछ और असर कर गई.