वैज्ञानिकों का दावा है कि दो साल के अंदर बाजार में वह हेयर लोशन आ जाएगा जो गंजापन उत्पन्न करने वाले एक एंजाइम के प्रभावों पर रोक लगा कर इस समस्या से छुटकारा दिला सकेगा.
वैज्ञानिकों ने पाया कि पुरुषों में गंजेपन की समस्या एक एंजाइम की वजह से होती है.
इस उत्पाद को तैयार करने के बारे में फर्मास्युटिकल कंपनियों के साथ अनुसंधानकर्ताओं की बातचीत जारी है.
अमेरिकी त्वचारोग विशेषज्ञों ने इस साल के शुरू में घोषणा की थी कि उन्होंने प्रोस्टैग्लैन्डाइन डी2 (पीजीडी2) नामक एक एंजाइम खोजा है जो एंजाइम पुटिकाओं (फॉलिकल्स) को बाल का उत्पादन करने से रोकता है.
द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, वैज्ञानिकों ने बाल झड़ने में भूमिका निभाने वाले 250 जीनों की जांच कर यह पता लगाया.