बंगलौर के एक इमारत की छत पर हेलीकॉफ्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. जिस इमारत पर इमरजेंसी लैंडिग हुई है, उस इमारत का नाम मैत्री अपार्टमेंट है.
हेलीकॉप्टर हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स एकेडमी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है ये हेलीकॉप्टर ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे, तभी चॉपर का इंजन फेल हो गया, जिसके बाद एक इमारत की छत पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारा गया. इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे.
अपार्टमेंट के ऊपर अचानक हेलीकॉप्टर उतरने के बाद लोग सकते में तो आए लेकिन हादसा टल जाने से लोग राहत की सांस भी ले रहे हैं.
हेलीकॉप्टर ने करीब पौने पांच बजे छत पर आपात स्थिति में लैंडिंग की. फिलहाल हेलीकॉप्टर छत पर ही है. प्रशासन के सामने हेलीकॉप्टर को छत से उतारना बड़ी मुश्किल है. प्रशासन ने आसपास की ईमारतों को भी खाली करा लिया है.