scorecardresearch
 

बेंगलुरू, पुणे विस्फोट के आरोपी की जेल में हत्या

पुणे में जर्मन बेकरी विस्फोट व बेंगलुरू में आतंकवादी हमलों के संदिग्ध, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी कतील मोहम्मद जफर सिद्दीकी को शुक्रवार को यरवदा केंद्रीय कारागार की उसकी कोठरी में मृत पाया गया.

Advertisement
X

पुणे में जर्मन बेकरी विस्फोट व बेंगलुरू में आतंकवादी हमलों के संदिग्ध, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी कतील मोहम्मद जफर सिद्दीकी को शुक्रवार को यरवदा केंद्रीय कारागार की उसकी कोठरी में मृत पाया गया.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उच्च सुरक्षा वाले जेल के अंदर सिद्दीकी की कोठरी में एक पतली रस्सी से उसका गला घोटा हुआ पाया गया.

प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि जेल में प्रतिद्वंद्वी माफिया गिरोहों के सदस्यों के बीच गैंगवार का यह परिणाम है, जिसमें सिद्दीकी की हत्या कर दी गई.

दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2011 में सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था. उसे बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट के अलावा पिछले वर्ष पुणे में श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणेश मंदिर को उड़ाने की विफल कोशिश में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था.

सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई के आर्थर रोड केंद्रीय कारागार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब कैद है.

Advertisement
Advertisement