scorecardresearch
 

बांग्लादेश में बाढ़, भूस्खलन ने ली 130 की जान

बांग्लादेश में बीते तीन सप्ताह से हो रही मानसून की वर्षा से आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से करीब 130 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
बांग्लादेश
बांग्लादेश

बांग्लादेश में बीते तीन सप्ताह से हो रही मानसून की वर्षा से आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से करीब 130 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

सरकार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. खबरों के मुताबिक चटगांव के पहाड़ी जिलों कॉक्स बाजार और बंदरबान में जून के आखिरी सप्ताह में कम से कम 120 लोगों की मौत हुई.

आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता एस. एम. गुलाम किबरे ने एक आधिकारिक रपट का हवाला देते हुए बताया कि इस माह अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. प्राकृतिक आपदा की वजह से करीब 12 जिलों में 10 लाख से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं.

लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत से क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है और संचार भी बाधित हुआ है. उन्होंने बताया कि स्थिति अब और अधिक खराब नहीं होगी क्योंकि नदियों में जलस्तर कम हो रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दस्त जैसी बीमारी भी अपने पैर पसार रही है.

 

Advertisement
Advertisement