scorecardresearch
 

सीरिया को ओबामा की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उसने अपने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का निर्णय लिया तो उसके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उसने अपने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का निर्णय लिया तो उसके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा.

Advertisement

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, सीरियाई विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेशी हमले की स्थिति में सीरिया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है, क्योंकि पश्चिमी देश राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादार सैनिकों और विपक्षी बलों के बीच संघर्ष से जूझ रहे सीरिया में सम्भावित सैन्य हमले को बढ़ावा दे रहे हैं.

ओबामा ने कहा, 'सीरिया सरकार के पास मौजूद रासायनिक हथियारों के जखीरे के मद्देनजर हम असद और उनके आसपास के लोगों को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यदि उन्होंने उन हथियारों के इस्तेमाल की त्रासदीपूर्ण गलती की तो दुनिया देख रही है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय तथा अमेरिका इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराएगा.'

ओबामा, नेवादा राज्य के रेनो काउंटी में बुजुर्गों को संबोधित कर रहे थे.

इस बीच यूरोपीय संघ ने सोमवार को सीरिया में हिंसा में वृद्धि को देखते हुए उसके खिलाफ नए प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी. इसमें एक कठोर हथियार प्रतिबंध भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement