अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लगातार तीसरे साल ‘सर्वाधिक सराहनीय’ पुरुष चुना गया है जबकि विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को लगातर नौवें साल महिलाओं की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है.
इन दोनों शख्सियतों को एक सर्वेक्षण में सर्वाधिक सराहनीय बताया गया है. ओबामा ने इस सर्वेक्षण में कई पूर्व राष्ट्रपतियों, धार्मिक नेताओं और कई अन्य बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया. यह सर्वेक्षण ‘गैलप’ की ओर से किया गया है.
इस साल भी पिछले साल की भांति शीर्ष छह महिलाओं में हिलेरी क्लिंटन के बाद सारा पालिन, ओपरा विंफ्रे, मिशेल ओबामा, कोंडोलिजा राईस, महारानी एलिजाबेथ हैं.
गैलप के अनुसार ओबामा पहली बार वर्ष 2008 में देश के 44 वें राष्ट्रपति चुने जाने के तुरंत बाद सर्वाधिक सराहनीय व्यक्ति चुने गए थे और तब से वह इस स्थान पर बने हुए हैं.
राष्ट्रपति देशभर में डेमोक्रेट के बीच सर्वाधिक सराहनीय पुरूष बने हुए हैं. करीब 46 प्रतिशत लोगों ने उन्हें पहली पंसद बताया जबकि केवल सात फीसदी लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पांच फीसदी लोगों ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को पसंद किया.
ओबामा निर्दलीयों के बीच भी 17 फीसदी वोट के साथ सबसे आगे बने हुए हैं. हांलाकि रिपब्लिकनों की पंसद में वह जार्ज डब्ल्यू बुश के बाद दूसरे स्थान पर हैं. महिलाओं की श्रेणी में हिलेरी लगतार नौवीं बार पहले स्थान पर रहीं. महिला वर्ग के शीर्ष 10 में अलास्का की पूर्व गवर्नर सारा पालिन, मीडिया हस्ती ओपरा विनफ्रे, अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा, पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस और महारानी एलिजाबेथ जगह बनाने में कामयाब रहीं.
अमेरिकियों के सराहनीय पुरूषों की सूची तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा भी शामिल हैं. वह दसवें स्थान पर हैं.