अपने जमाने के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को 50 जोड़ी चड्ढियों से भरे डिब्बे का तोहफा भेजा है.
दरअसल बेकहम को पता चला था कि ओबामा और अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा उनके बॉक्सर्स श्रृंखला के बड़े मुरीद हैं. समाचार पत्र सन के मुताबिक 37 वर्षीय बेकहम को इस साल वाशिंगटन में ओबामा दम्पत्ति से मुलाकात के दौरान इस रहस्य का पता चला था. बेकहम ने खुद ही इस अंत: वस्त्र श्रंखला की डिजाइन तैयार की है.
व्हाइट हाउस के एक जानकार सूत्र ने कहा, 'डेविड ने वादा किया था कि वह राष्ट्रपति को चड्ढियों भेजेंगे और मिशेल ने भी राष्ट्रपति से जिद की है कि वह इन्हें पहनें.'