अपने पिता के जुल्म की शिकार 3 माह की बच्ची आफरीन ने आखिरकार दम तोड़ दिया. उसके पिता पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.
आफरीन 7 अप्रैल से ही आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी. नन्ही-सी जान बुधवार दोपहर जिंदगी की जंग हार गई. आफरीन के पिता पर आरोप है कि उसने बच्ची को सिगरेट से दागकर कई जख्म दिए.
बहरहाल, आफरीन का पिता न्यायिक हिरासत में है. बहरहाल, इस मामले में कलियुगी पिता ने हैवानियत दिखलाकर पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है.