scorecardresearch
 

वेलेंटाइन डे पर तोहफे के साथ फूल देना न भूलें

14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर विशेषवेलेंटाइन डे पर लोग कुछ न कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं. आप भी देना चाहते होंगे. बहुत अच्छी बात है, मगर इन तोहफों की भीड़ में ‘उनके लिए’ फूल ले जाना मत भूलिएगा. क्योंकि फूल ही हैं जो आपके दिल की बात उन तक पहुंचाते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर विशेष
वेलेंटाइन डे पर लोग कुछ न कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं. आप भी देना चाहते होंगे. बहुत अच्छी बात है, मगर इन तोहफों की भीड़ में ‘उनके लिए’ फूल ले जाना मत भूलिएगा. क्योंकि फूल ही हैं जो आपके दिल की बात उन तक पहुंचाते हैं. फूल बगैर एक शब्द बोले, आसानी से आपके मन का हर राज खोल देते हैं.

क्यों याद नहीं है? जब आपने पहली बार लाल गुलाब दिया था तो आपको कहने की जरूरत ही नहीं पड़ी थी कि ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.’ आज भी उस एहसास को जिंदा रखते हुए अपने महंगे तोहफों के बीच कुछ प्यारे से फूल रखना न भूलें.

फर्न्‍स एण्ड पेटल्स के ब्रांच मैनेजर विकास का कहना है, ‘वेलेंटाइन डे पर फूलों का खास महत्व होता है. आप चाहे कितना भी महंगा तोहफा दे दें, फूलों के बगैर वह अधूरे होते हैं. तोहफे आपके दिल की बात नहीं कहते.

Advertisement

वेलेंटाइन डे पर हमारे यहां सबसे ज्यादा मांग लाल गुलाब की होती है. मगर इस साल एक नया ट्रेंड है, लाल गुलाब में भी ज्यादा मांग देसी गुलाब की है. हाइब्रिड गुलाब में हमें बाहर से खुशबू डालनी होती है मगर देसी गुलाब में प्राकृतिक खुशबू होती है.’ {mospagebreak}

उन्होंने बताया, ‘इस साल गुलाब के अलावा आर्कड और जरबेरा की मांग भी बहुत ज्यादा है. होम डिलीवरी की सुविधा के कारण हमारे यहां बुकिंग भी अच्छा हो रही है. लोग हमारे वेब साइट पर भी फूल बुक कर सकते हैं.’

आप अगर तोहफे के साथ फूल देना चाहते हैं और अपने प्रेमी से दूर हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. वे आपके बताए पते पर फूल पहुंचा देंगे और पैसे आपसे ले जाएंगे. यह सुविधा आर्चिज, फर्न्‍स एण्ड पेटल्स सहित तमाम गिफ्ट वेबसाइट पर मौजूद है. अगर आप यह सोच कर परेशान हैं कि लाल गुलाब के अलावा अगर अपने प्रेमी को कुछ नया देना चाहते हैं तो क्या दें? आपकी यह परेशानी भी दूर हो सकती है.

सफेद गुलाब बढ़िया विकल्प है. वैसे सफेद गुलाब शांति के लिए माना जाता है. लेकिन अगर आप किसी को खूबसूरत कहना चाहते हैं तो सफेद गुलाब दें.

Advertisement

अगर आप यह कहना चाहते हैं कि आपसे बेहतर कोई नहीं. वह आपके लिए सबसे खास हैं. आपके जीवन में उनके बगैर एक खालीपन सा है तो नारंगी रंग का गुलाब दें.

अगर शादी के लिए प्रोपोज करना चाहते हैं तो ‘गाढ़े लाल रंग’ के गुलाब के साथ अंगूठी दें. फिर आप सोच क्या रहे हैं? बस उठिए और प्यार का इजहार कर दीजिए.

Advertisement
Advertisement